वीडियो होम » राजस्थान सुर्खियां में आया कोटा पुलिस का हीरो 'स्कॉच', 2 दिन में पकड़वा चुका है 11 करोड़ की चरस

बेल्जियन मैलिनोइस नस्ल (Belgian Melinois breed) का एक डॉग कोचिंग सिटी कोटा (Kota) में पुलिस के लिए सफलता के झंडे गाड़ रहा है. अपने फुर्तीले अंदाज, तेज दिमाग (Sharp brain) और जबर्दस्त आक्रामकता के लिए प्रसिद्ध बेल्जियन मैलिनोइस नस्ल के इस डॉग (Dog) ने कोटा में महज 2 दिन में 11 करोड़ रुपए कीमत की 16 किलो 600 ग्राम चरस पकड़वाकर सुर्खियां बटोरी है. इस डॉग का नाम है 'स्कॉच' (Scotch).

विशेष अभियान के बेड़े में शामिल किया
कोटा के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने इसके भागने, सूंघने और देखने की अभूतपूर्व क्षमता और खासियत को पहचान कर मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के बेड़े में शामिल किया तो पुलिस कामयाबी के आसमान को छुने लगी. युवाओं की नसों में जहर घोलने वाले मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए सिटी एसपी यादव इस डॉग को निरंतर काम में लेकर मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं.